दिल्ली, 24 अगस्त : योग गुरु नवदीप जोशी को शिक्षा और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बाला जी निरोगधाम में आयोजित कनक नन्द किशोर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान कॉलेज के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की धर्मपत्नी एवं समाजसेविका श्रीमती मृदुला प्रधान, सांसद श्री योगेंद्र चंदोलिया, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक और अध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया।
योग गुरु नवदीप जोशी एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग शिक्षाविद हैं और अब तक अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। पिछले 25 वर्षों से वे योग और प्राकृतिक चिकित्सा को वैज्ञानिकों, अध्यापकों, कॉरपोरेट जगत, दिव्यांगजनों, पुलिस, सैनिकों और विद्यार्थियों तक पहुंचाने में निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने नादयोग ध्यान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों व कार्यशालाओं के माध्यम से हजारों साधकों को प्रशिक्षित किया है।
योग प्रचार-प्रसार हेतु उन्होंने रेडियो, टीवी, समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के माध्यम से जनमानस को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य प्रबंधन की दिशा में प्रेरित किया है। उनके संरक्षण में टनकपुर और दिल्ली में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान संचालित हो रहे हैं, जहां हजारों लोग शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।
उनकी लिखित पुस्तकें ‘नादयोग विज्ञान’ और ‘तंत्र योग’ वर्तमान समय में अत्यंत उपयोगी मानी जाती हैं। वर्तमान में वे आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की कई समितियों के सदस्य होने के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय में आचार्य पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, विधायक श्री राज किरण खत्री, श्री मामराज अग्रवाल, डॉ. गोविंदा त्रिवेदी सहित सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।



















