बठिंडा, 9 सितंबर 2025 : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय समुदाय को शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विश्वविद्यालय को “यूनिवर्सिटीज कैटेगरी” में 77वां स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रो. तिवारी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय लगातार सातवें वर्ष भारत के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने विशेष उपलब्धियाँ दर्ज की हैं—फार्मेसी श्रेणी में 20वीं रैंक और लॉ श्रेणी में 40वीं रैंक हासिल की है। वहीं ओवरऑल कैटेगरी में 4,045 उच्च शिक्षण संस्थानों में से 100–150 रैंक बैंड में स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि रैंकिंग केवल अंक नहीं हैं, बल्कि तब सार्थक होती हैं जब उनका प्रभाव विद्यार्थियों और समाज पर दिखे। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें जिससे वे निम्न रैंक वाले संस्थानों के विद्यार्थियों से स्पष्ट रूप से आगे दिखाई दें। साथ ही, उन्होंने संकाय सदस्यों को दूसरी पीढ़ी की रैंकिंग प्रणाली के अनुरूप सुधार लागू करने और पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति व समावेशन में नवाचार लाने के लिए प्रेरित किया। उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय भारत के शीर्ष 50 उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल हो।
इस अवसर पर कुलपति ने इस उपलब्धि को संपूर्ण शिक्षकों और शोधकर्ताओं को समर्पित किया और विशेष रूप से प्रो. आर.के. वुसुरिका (डीआईए), प्रो. अंजना मुंशी (निदेशक अनुसंधान एवं विकास), तथा प्रो. मोनिषा धीमान (निदेशक आईक्यूएसी) को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।






