चंडीगढ़, 5 अक्टूबर 2025 — कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 2 नवम्बर 2025 (रविवार) को आम सभा की बैठक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस बैठक में सभा द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों पर आए व्ययों को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी ने समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव भी पारित किया, जिससे युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।
सभा के मीडिया प्रभारी श्री शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह बैठक वर्तमान कार्यकारिणी की अंतिम बैठक थी। इसमें आगामी आम सभा की बैठक में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही, नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
सभा के प्रधान श्री मनोज रावत, महासचिव श्री दीपक परिहार और कोषाध्यक्ष श्री नारायण सिंह रावत ने इस कार्यकाल को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ सदैव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। आगामी आम सभा में नई योजनाओं और नेतृत्व के साथ सभा की गतिविधियाँ और सशक्त होने की उम्मीद है।



















